News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को साल्टलेक स्टेडियम में होने वाले विश्व कप क्वॉलिफायर मुकाबले के लिए मुख्य कोच इगोर स्टीमाक के नेतृत्व में 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम रविवार को यहां पहुंची। भारतीय टीम आठ साल के लंबे अंतराल के बाद यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी है जो टिकटों की बिक्री में भी दिख रहा है।
भारतीय मिडफील्डर उदांता सिंह ने कहा, ''यह शानदार है। कोलकाता में भव्य स्वागत हुआ है। अब हमारी बारी है। चलिए साथ मिलकर कोलकाता में कोलकाता के लिए जीतते है।'' एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने साथ ही कहा कि उनकी टीम को अभी अपने सेट-पीस पर बहुत काम करने की जरूरत है। भारत की टीम 15 अक्टूबर को यहां ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम में 2022 फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी।
स्टीमाक ने कहा, “हमें अपने सेट-पीस और संयोजन पर काम करते हुए मैच के लिए सबसे बेहतरीन 11 खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत है। पूरी टीम बहुत उत्साहित है। इस तरह की प्रतिक्रिया देने के लिए कोलकाता को धन्यवाद।”
हालांकि, डिफेंडर प्रीतम कोटाल 'बंगाल की भावना' में ज्यादा डूबना नहीं चाहते हैं। कोटाल ने कहा, “यह भारत की राष्ट्रीय टीम है जो एक साथ राष्ट्रगान गाती है। यह शायद ही मायने रखता है कि कौन बंगाल से आता है या कौन पंजाब में पैदा हुआ है। हम विश्व कप क्वॉलिफायर में पहली जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर एक साथ इसे लड़ेंगे। इसलिए, यह सिर्फ बंगालियों के बारे में नहीं है। भारतीय टीम ने कोलकाता पहुंचने से पहले गुवाहाटी में 10 दिनों के अभ्यास शिविर में भाग लिया जिसे आशिक कुरुनियान ने लाभदायक बताया।
कुरुनियान ने कहा, “यह शिविर हमारे लिए बहुत लाभदायक रहा। हमने सत्रों में कड़ी मेहनत की और एक दोस्ताना मैच भी खेला जिसके जरिए हमें अपनी ताकत और कमजोरियांे का आंकलन करने में मदद मिली। अब यह हम पर कि 15 तारीख को होने वाले मैच में अपनी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाएं।”