News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात दी। पुणे टेस्ट को जीतते ही विराट कोहली की टीम इंडिया ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आजतक टेस्ट क्रिकेट में कोई टीम हासिल नहीं कर पाई है। दरअसल, भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का स्पेशल वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने मेहमान टीम की पहली पारी 275 रनों पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य किया। चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम फॉलोऑन के लिए उतरी और 189 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत ने पुणे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर लगातार 10 सीरीज जीता हुआ है, लेकिन भारत अब 11 टेस्ट सीरीज जीत गया है। बता दें कि साल 2013 से भारतीय टीम लगातार अपने घर पर टेस्ट सीरीज जीत रही है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2013 में टेस्ट सीरीज में हराया था और इसके बाद से लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने घर में जीत चुका है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को 2 बार, अन्य को 1 बार हरा चुका है भारत साल 2013 से लेकर अब तक भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम को 1-1 बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हराई है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को 2-2 बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज में मात दी है। भारतीय टीम का यह जीत का क्रम 2013 से अब तक बना हुआ है। अंतिम बार भारत को उसी की धरती पर इंग्लैंड की टीम ने साल 2012 में हराया था। तब एलिस्टर कुक की टीम ने भारत को उसी की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी।
स्टीव वॉ और मार्क वॉ के नेतृत्व में नवंबर 1994 से नवंबर 2000 में और रिकी पोंटिंग ने 2004 से 2008 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था। अंतिम बार भारत ने 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी। उनकी जीत का सिलसिला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में शुरू हुआ। यह सचिन तेंदुलकर की भी आखिरी सीरीज थी। पुणे टेस्ट जीतकर भारत आईसीसी टेंस्ट रैंकिंग में भी टॉप पर बना हुआ है। साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी टॉप पर है। भारत ने पहले वेस्टइंडीज में भारत 2-0 से सीरीज जीती। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है।
घरेलू सरजमीं पर लगातार टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें भारत- 11* - फरवरी 2013 से लेकर अबतक ऑस्ट्रेलिया- 10 - नवंबर 1994 से लेकर नवंबर 2000 तक ऑस्ट्रेलिया- 10 - जुलाई 2004 से लेकर नवंबर 2008 तक वेस्टइंडीज- 8 - मार्च 1976 से लेकर फरवरी 1986 तक इंग्लैंड- 7 - मई 2009 से लेकर मई 2012 तक दक्षिण अफ्रीका- 7 - मार्च 1998 से लेकर नवंबर 2001 तक