News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। भारत की इस मैच में स्थिति काफी मजबूत है। भारत ने 601/5 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी (254 नाबाद) खेली। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट जल्दी जल्दी गिर जाने के बाद उसके पुछल्ले बल्लेबाजों केशव महाराज और वर्नन फिलेंडर ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करते हुए शतकीय साझेदारी बना डाली। पहले टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीकी पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया था।