News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वनडे सीरीज़ में अजेय बढ़त
पूनम राउत (65) और कप्तान मिताली राज (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाये। भारतीय टीम ने 2 ओवर शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेली (40) और लौरा वोलवार्डट (69) ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत दिलायी। वोलवार्डट ने 98 गेंद की पारी में सात चौके लगाये। अंतिम ओवरों में प्रीज (44) और लारा गुडाल (38) ने तेजी से रन जुटाए जिससे टीम 247 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारतीय टीम ने संयमित तरीके से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया लेकिन प्रिया पूनिया (20) और जेमिमा राॅड्रिग्स (18) की सलामी जोड़ी सधी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पायी। इसके बाद मिताली और पूनम ने 129 रन की साझेदारी कर स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। मिताली ने 8 चौके लगाये जबकि पूनम ने 7 चौके जमाये। हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में 39 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। तीसरा मुकाबला 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।