News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल मुकाबले में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने आठवें मिनट में पहला फील्ड गोल किया। मैच के दसवें मिनट में म.प्र. हाॅकी अकादमी के खिलाड़ी प्रियोवर्ता तेलेम ने अपनी टीम के लिए पहला पेनाल्टी कॉर्नर से गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तो अकादमी के खिलाड़ी दूसरी टीम पर भारी पड़े। मैच के 18वें मिनट में अली अहमद, 20वें मिनट में शैलेंद्र सिंह, 36वें मिनट में अली अहमद ने और 40 एवं 45वें मिनट में मोहम्मद जैद खान ने 1-1 गोल मारकर अकादमी की टीम को 6-1 से बढ़त दिलाई। मैच के 49वें मिनट में एसजीपीसी के खिलाड़ी अमृतपाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल मारकर स्कोर 6- 2 कर दिया। म. प्र. अकादमी के खिलाड़ी थौनाओजाम इंगालेम्बा लुवांग ने 50वें मिनट और हैदर अली ने 52वें मिनट में एक-एक फील्ड गोल मारकर टीम को 8-2 से जीत दिलाई। टूर्नामेंट में दिल्ली के श्री कुकू वालिया, एस. एन. बी. पी. के चेयरमैन डॉ. दशरथ भोसले और वृषाली भोसले ने विजेता, उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।