News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुती चंद व जॉनसन समेत कई दिग्गज एथलीट भी करेंगे शिरकत
खेलपथ प्रतिनिधि
रांची। झारखण्ड के रांची में दस से 13 अक्टूबर तक आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राजस्थान के जयपुर निवासी विष्णु कुमार शर्मा 20 किलोमीटर वाकिंग में अपना जलवा दिखाएंगे। अब तक राजस्थान स्टेट एथलेटिक्स में दो मेडल जीत चुके विष्णु कुमार काफी प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए काफी अच्छी तैयारी की है। इस प्रतियोगिता में विष्णु कुमार सहित देश के जाने-माने इंटरनेशनल एथलीट असम की दुती चंद, केरल के जिनसन जॉनसन, वीके विस्मय, मुहम्मद अनस, अविनाश जैसे कई और दिग्गज भी शिरकत कर रहे हैं।
होटवार के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में चार दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जहां देशभर से लगभग नौ सौ एथलीट भाग ले रहे हैं इन्हीं में से राजस्थान के 20 किलोमीटर रेस के उदीयमान एथलीट विष्णु कुमार शर्मा भी शामिल हैं। विष्णु ने खेलपथ से हुई बातचीत में बताया कि उनकी तैयारी अच्छी है। वह अपने प्रदेश के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भारत ही नहीं मलेशिया, श्रीलंका, मालदीव, ईरान व इराक के भी खिलाड़ी भाग लेंगे। टोक्यो ओलम्पिक में पात्रता हासिल करने के उद्देश्य से सभी खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। मलेशिया के 21, श्रीलंका के तीन, मालदीव के आठ खिलाड़ियों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है जबकि वीजा के कारण ईरान व इराक का मामला अभी लटका हुआ है। जबकि देश की 47 टीमें भाग लेंगी जिसमें 30 राज्य व 14 विभागीय टीमें शामिल होंगी।
झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि चैम्पियनशिप में पहली बार मिश्रित रिले दौड़ को शामिल किया गया है। इसमें विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने राज्य से शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय टीम इस स्पर्धा में सातवें स्थान पर रही थी। कई पूर्व दिग्गज भी आएंगे सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उड़न परी पीटी ऊषा, विश्व चैम्पियनशिप में भारत की ओर से एकमात्र पदक जीतने वाली लांग जंपर अंजू बॉबी जार्ज व बहादुर सिंह भी युवा एथलीटों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयेंगे।
झारखंड का 26 सदस्यीय दल लेगा भाग
चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट में झारखंड का 26 सदस्यीय दल भाग लेगा। इसमें 16 पुरुष व नौ महिला एथलीट होंगे। पाठक ने बताया कि झारखंड की उभरती महिला एथलीट प्रियंका केरकेंट्टा, सपना कुमारी, फ्लोरेंस एक्का जैसे एथलीटों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मधुकांत पाठक ने बताया कि सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन पर तीस लाख खर्च होने का अनुमान है। इसका मुख्य प्रायोजक ओएनजीसी है।