News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रिटेन की कैटरीना जानसन-थामसन ने विश्व चैम्पियनशिप की हेप्टाथलान स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। 26 साल की ब्रिटिश स्टार ने मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैम्पियन नफीसाटोऊ थियाम को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। कैटरीना ने 7 स्पर्धाओं में 6981 अंक जुटाये जबकि बेल्जियम की नफीसाटोऊ ने 6677 अंक के साथ रजत पदक जबकि आस्ट्रिया की वेरेना प्रेनर ने 6560 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। वहीं साल्वा इड नासेर ने 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी फैला दी, जिन्होंने 48.14 सेकेंड से इतिहास में तीसरा सबसे तेज समय निकाला। इस तरह नासेर प्रबल दावेदार मानी जा रहीं शौनाए मिलर यूइबो को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहीं।