News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
भारतीय सेना के मेजर अब्दुल कादिर खान ने एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इंडोनेशिया में हुई इस प्रतियोगिता में सेना के जवान का रजत पदक जीतना भारतीय सेना के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक शानदार उपलब्धि है।
मेजर अब्दुल कादिर भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल का हिस्सा हैं। खास बात ये है कि मेजर कादिर ने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। 53वीं एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 2 अक्टूबर को किया गया था। समाचार एजेंसी एनएनआई ने इस खबर को शुक्रवार दोपहर प्रकाशिक किया। खास बात ये है कि मेजर कादिर ने पहली बार इस तरह की किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।