News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
जर्मनी के 21 वर्षीय निकल्स कौल ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के डेकाथलान का खिताब जीत लिया। कौल डेकाथलान का विश्व खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। कौल ने 8691 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस्टोनिया के मैकल उइबो ने 8604 अंकों के साथ रजत और कनाडा के डेमियन वॉर्नर (8529 अंक) से कांस्य पदक जीता।
ब्रिटिश एथलीट कैटरीना जॉनसन थॉम्पसन ने आखिरकार अपने पहले वैश्विक आउटडोर खिताब का सूखा खत्म कर दिया। 26 वर्षीय कैटरीना ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की हेप्टाथलान का खिताब ब्रिटिश रिकॉर्ड के साथ जीता। कैटरीना 6981 अंकों के साथ चैंपियन बनी। उन्होंने ओलंपिक चैंपियन और 2017 की स्वर्ण पदक विजेता बेल्जियम की नाफी थिएम को पछाड़ा। थिएम ने 6677 अंकों के साथ रजत जीता। कांसा आस्ट्रिया की वेरेना प्रिनर के खाते में गया।