News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के अविनाश साबले ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में तीन दिन में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ डाला। फाइनल में किए गए इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर लिया। महाराष्ट्र के मांडवा के 25 वर्षीय साबले ने 16 खिलाड़ियों के फाइनल में 8:21:37 सेकंड के समय के साथ 13वें स्थान पर रहे। उन्होंने मंगलवार को बनाए अपने ही 8.25.23 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई मार्क 8.22.51 सेकंड था। वह 2020 ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए क्वालिफाई करने वाले पहले भारतीय हैं।
स्पर्धा का स्वर्ण केन्या के कंसेसलस किपरुतो (8:01.35 सेकंड) ने, रजत इथोपिया के लमेचा गिरमा (8:01.36 सेकंड) और कांसा मोरक्को के सोफिने (8.03.76 सेकंड) ने जीता। साबले नाटकीय हालात में फाइनल में पहुंचे थे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएएफआई) ने विरोध जताया था किया कि दौड़ के दौरान अन्य धावकों ने उनका रास्ता रोका जिसके बाद उन्हें फाइनल में जगह दी गई।