News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पंत की हो गई छुट्टी, साहा को मिला मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 अक्टूबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारत का प्लेइंग इलेवन शेयर कर दिया गया है। भारत के प्लेइंग इलेवन में सबसे चौंकाने वाला बदलाव विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखने को मिला है। ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋद्धिमान साहा होंगे। साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका में खेला था।
साहा इसके बाद चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और उनकी जगह ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में जगह मिली। पंत ने इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी भी ठोकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ साहा को टीम में जगह तो मिली थी, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वेस्टइंडीज में दोनों टेस्ट में पंत ने निराश किया था और 24, 7 और 27 रनों की पारी खेली थी। साहा को चोट से वापसी करने के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला है, तो ये टेस्ट उनके लिए काफी खास होगा। इसके अलावा रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेजा जाएगा।