दोहा में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टेलर ने हमवतन विल क्ले (17.74 मीटर) और बुरकीना फासो की ह्यूज फेब्रिस जांगो (17.66 मीटर) को पछाड़ा, जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिले। वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2011, 2015 और 2017 में खिताब जीत चुके टेलर पर फाइनल में पहले दो प्रयास में फाउल के कारण बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन तीसरे प्रयास में 17.42 मीटर की दूरी के साथ उन्होंने इस खतरे को टाला। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 17.86 मीटर और अंतिम प्रयास में 17.92 मीटर की दूरी तय की।