News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फर्राटा घावक हिमा दास और बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने रविवार को पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय हाॅफ मैराथन ‘पेट्रो रन’ को झंडी दिखायी। इस मौके पर इंडियन ऑयल ये जुड़े पद्मिनी राउत, स्वप्ना बर्मन, अमेया मलिक, सुरेश कुमार, लक्ष्मण रावत, एस के उथप्पा और काजल कुमारी जैसे खिलाड़ी भी मौजूद थे। हिमा ने कहा, ‘मैं पेट्रो रन दिल्ली को झंडा दिखाने के साथ फिट इंडिया अभियान का हिस्सा होकर खुश हूं। मैं सबसे गुजारिश करूंगी कि इस अभियान से जुड़े और इसे सफल बनायें।’ इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के तहत 119 लोगों के बीच पुरस्कार के तौर पर 42 लाख रुपये बांटे गये।