News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बहुचर्चित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए धर्मशाला में मात्र एक प्रत्याशी अरूण धूमल ने नामांकन दाखिल किया। अरुण धूमल पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल के पुत्र और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं। एसोसिएशन के अन्य पदों के लिए भी 1-1 नामांकन ही दाखिल किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए आरपी सिंह, महासचिव के लिए सुमित शर्मा, सह सचिव के लिए अमिताभ शर्मा और कोषाध्यक्ष के लिए अवनीश परमार ने अपने पर्चे दाखिल किये।
इसके अलावा सदस्य के लिए विशाल शर्मा, और चंद्र कुमार मेहता के नाम सामने आए हैं। मात्र 1-1 नोमिनेशन से यह सिद्ध हो गया है कि एचपीसीए पर एक बार फिर धूमल परिवार का ही कब्जा रहेगा। लगभग 9 बजे से शुरू हुए नामांकन से पूर्व अनेक शिकायतों का सिलसिला चलता रहा। लगभग 11 बजे के बाद सारे पैनल के नामों की घोषणा कर दी गई। एचपीसीए के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के चुनाव में 76 सदस्य मतदान कर सकते हैं। शुक्रवार 11 बजे चुनाव परिणाम के घोषणा कर दी जाएगी।