News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ईरानी कोच करीमी को हटाएगा कुश्ती संघ लंबे इंतजार के बाद भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों के लिए अनुबंधित किए गए ईरानी कोच हुसैन करीमी से भारतीय कुश्ती संघ ने छह माह में ही तौबा करने का फैसला ले लिया है। करीमी के स्थान पर कुश्ती संघ नया विदेशी कोच अनुबंधित करने का फैसला लिया है। हालांकि ओलंपिक सिर पर होने के कारण फ्रीस्टाइल पहलवानों को आसानी से नया विदेशी कोच मिलना मुश्किल है। रियो ओलंपिक में ईरानी टीम के कोच रहे करीमी को ही अनुबंधित करने में कुश्ती संघ को डेढ़ साल का समय लग गया था। नूर सुल्तान विश्व चैंपियनशिप में चार पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने देश के लिए पदक जीते, लेकिन कुश्ती संघ इसमें करीमी का योगदान नहीं मानती है। कुश्ती संघ का कहना है कि करीमी के यहां के हालातों से तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। जिसके चलते पहलवानों को जिस तरह की ट्रेनिंग मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है। यह वही हुसैन करीमी हैं जिन्होंने इस साल अप्रैल माह में नवरात्र के दौरान होटल में नॉन वेज भोजन नहीं मिलने पर कुश्ती संघ से छुट्टी मांग ली थी। साथ ही अपनी पत्नी और बच्चे को वापस ईरान भेजने की बात कही थी। कुश्ती संघ ने करीमी की दोनों ही मांगों को खारिज कर दिया था। तब से करीमी यहां के हालातों से तालमेल बिठाने में संघर्ष कर रहे हैं। पहलवानों की ओर से भी कुश्ती संघ को उनकी सकारात्मक रिपोर्ट नहीं मिल रही थी।