News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रिजिजू ने रूस के एकातेरिनबर्ग में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अमित पंघाल और मनीष कौशिक को सोमवार को यहां नकद राशि देकर सम्मानित किया। रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले पंघाल (52 किलोग्राम) को 14 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया जबकि 63 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले कौशिक को 8 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। दूसरी वरीयता प्राप्त 24 साल के पंघाल इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने इससे पहले 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों जबकि 2019 में एशियाई चैम्पियन में स्वर्ण जीते हैं। रीजीजू ने कहा, ‘विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है मुक्केबाजी में भारत का भविष्य उज्ज्वल है। वे मुक्केबाज भी बधाई के पात्र है जिन्होंने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया।’ उन्होंने कहा, ‘अगले साल ओलंपिक होंगे और ये पदक दिखाते है कि भारत टोक्यो 2020 अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार है। मैं तोक्यो के लिए तैयारी कर रहे सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।’ अमित, मनीष को राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भाग लेने से मिली छूट विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं में शामिल अमित पंघाल और मनीष कौशिक को शिमला में 4 से 10 अक्तूबर तक होने वाली सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने की छूट मिली है। विश्व चैंपियनशिप के लिए गई टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी। यह शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट था इसलिए उन्हें आराम दिया गया है। आशीष कुमार (75 किग्रा) राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एकमात्र मुक्केबाज होंगे।