News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज खत्म हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की और इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर करा ली। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया, जिसमें डेविड मिलर ने टी20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिलर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की बराबरी कर ली है। मिलर ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ अपने 50 कैच पूरे किए। उन्होंने 72 मैचों में इतने कैच पकड़े हैं। वहीं मलिक ने 111 मैचों में इतने कैच पकड़े थे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की लिस्ट में तीसरा नाम मिलर के हमवतन एबी डिविलियर्स का है। डिविलियर्स के हिस्से 44 कैच हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (44) और फिर सुरेश रैना (42) का नंबर है। भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 140 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। कप्तान क्विंटन डिकॉक ने 52 गेंद पर नॉटआउट 79 रनों की पारी खेली, जबकि टेम्बा बवुमा ने नॉटआउट 27 रन बनाए। भारत की ओर से इकलौता विकेट दीपक चाहर ने लिया। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।