News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले मैच में यूपी ने अंतिम समय में गोल दाग कर्नाटक से हिसाब बराबर कर लिया। 5 ए साइड नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन यूपी और कर्नाटक के बीच अहम मुकाबला खेला गया। पहले हॉफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद यूपी की टीम की शुरुआत अटैकिंग के बजाय डिफेंसिव रहीं। अंतिम पांच मिनट में खेल का तरीका बदलते हुए अटैक पर अटैक करना शुरू कर दिया। कनार्टक के खिलाड़ी जब तक समझ पाते तब तक यूपी गोल दागने में सफल रहा। यूपी की लालरिन डिक्की ने 20 मिनट के खेल में एक मिनट पहले यानी 19वें मिनट में अनुजा के पास पर नैरो गोल कर टीम का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अन्य महिला वर्ग के मुकाबलों में झारखण्ड, उड़ीसा व हरियाणा ने अपने-अपने मुकाबले जीते।