News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उज्बेकिस्तान से ड्रॉ खेला ताशकंद: भारत की जूनियर फुटबाल टीम ने मेजबान उज्बेकिस्तान से रविवार को 1-1 से ड्रॉ खेलकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए अगले साल बहरीन में खेले जाने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. भारतीय टीम के तीन मैच में सात अंक रहे जो उज्बेकिस्तान के बराबर थे लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण भारत शीर्ष पर रहा. भारतीय टीम को गोल अंतर 10 का रहा जबकि उज्बेकिस्तान का गोल अंतर तीन था. भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में तुर्कमेनिस्तान और बहरीन को एक समान 5-0 से हराया था. भारत को क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी और टीम ने मैच के 68वें मिनट में श्रीदत्त के गोल से बढ़त कायम कर ली. मेजबान टीम ने हालांकि 81वें मिनट में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें कोई और मौका नहीं दिया. भारत ने लगातार तीसरी और कुल नौवीं बार एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. टीम की इस सफलता पर कोच बिबियानो फर्नाडिज ने कहा, ‘मुझे अपने खिलाड़ियों पर फख्र है. सबने कड़ी मेहनत की जिसके लिए सहयोगी सदस्यों और खिलाड़ियों को बराबर श्रेय दिया जाना चाहिए.’