News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को कब संन्यास लेना चाहिए, इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर अपनी राय रख चुके हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। गावस्कर का मानना है कि धोनी का समय आ चुका है और अब भारतीय टीम को उनसे आगे बढ़कर देखना चाहिए। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने कहा, 'पूरे सम्मान के साथ धोनी का समय खत्म हो चुका है। अब समय आ गया है। भारत को धोनी से आगे बढ़कर देखना चाहिए। मुझे लगता है कि वो खुद संन्यास ले लेंगे इससे पहले कि उन पर इसका दबाव डाला जाए।' धोनी टेस्ट क्रिकेट से 2014 के अंत में संन्यास ले चुके हैं और उसके बाद से वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज दौरे पर वो नहीं गए थे। इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस सीरीज से भी आराम लिया है। हाल ही में विराट कोहली ने धोनी के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ऐसी खबरें आने लगी थीं कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास घोषित कर देंगे। वहीं चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि धोनी के संन्यास की घोषणा पर कोई अपडेट नहीं है और ये खबरें गलत हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद विराट ने धोनी को लेकर कुछ अहम बातें कही थीं। विराट ने साफतौर पर कहा था कि उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम है और जब तक वो क्रिकेट खेल रहे हैं, तब तक टीम का अहम हिस्सा हैं। विराट ने कहा था, 'कब आप खेलना बंद करना चाहते हैं ये पूरी तरह से निजी फैसला होता है। इस पर और किसी की राय की जरूरत नहीं होती। जब तक वो खेलने के लिए उपलब्ध हैं, तब तक टीम का अहम हिस्सा हैं।'