News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक खेलों में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत चुके स्टार पहलवान सुशील कुमार को विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2019 के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। 74 किलो फ्रीस्टाइल इवेंट में सुशील को अजरबेजान के खादजिमुराद गादजिएव ने हराया। सुशील को गादजिएव के खिलाफ 9-11 से हार झेलनी पड़ी। वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रांन्ज मेडल जीत चुके गधजियेव के खिलाफ मैच हारकर सुशील टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ी ने 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलम्पिक में मेडल जीते हैं। 2008 में उन्होंने ब्रांज जबकि 2012 में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने मैच की दमदार शुरुआत की और 8-2 की बढ़त बना ली। हालांकि, गादजिएव वापसी करने में कामयाब रहे और भारतीय खिलाड़ी की बढ़त केवल 9-6 तक रह गई। इसके बाद, गादजिएव पूरी तरह से सुशील पर हावी हो गए और दमदार वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त बना ली और फिर मुकाबले को 11-9 से जीत लिया। सुशील को अब इंतजार करना होगा क्योंकि अगर गादजिएव फाइनल में पहुंच जाते हैं तो उन्हें ओलंपिक क्वालीफिकेशन और कांस्य पदक के लिये मौका मिल सकता है। सुशील एकमात्र भारतीय पहलवान हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में विश्व खिताब जीता है।