News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मोहाली। ताबड़तोड़ क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली। जीत के लिये 150 रन का लक्ष्य भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कोहली ने 52 गेंद में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। वहीं शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली। कोहली ने इस क्रम में रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन अपने नाम कर लिये। उन्होंने 71 मैचों में 2441 रन बनाये हैं जबकि रोहित के 97 मैचों में 2434 रन हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने 78 टी20 मैचों में 2283 रन बनाये हैं। रोहित आज ज्यादा देर टिक नहीं सके और 12 रन बनाकर एंडिले फेलुक्वायो की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए । महेंद्र सिंह धोनी के वारिस माने जा रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कोहली और श्रेयस अय्यर (नाबाद 16) ने हालांकि बिना कोई अड़चन के टीम को जीत तक पहुंचाया। कोहली ने 19वें ओवर में फोर्चून को छक्का और अय्यर ने चौका लगाया। इससे पहले कप्तान क्विंटोन डिकाक और पहला मैच खेल रहे तेंबा बावुमा की शानदार पारियों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हाल ही में कप्तान बने डिकाक ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 37 गेंद में 52 रन बनाये जबकि बावुमा ने 43 गेंद में 49 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा हालांकि कोई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं चल सका जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पायी। भारतीयों ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी करते हुए आखिरी चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंडरिक्स सस्ते में आउट हो गए लेकिन डिकाक पहली गेंद से ही फार्म में दिखे। उन्होंने पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को चौका जड़ा। इसके बाद नवदीप सैनी को लगातार 3 चौके लगाये।