News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मलाला के बयान पर भारतीय शूटर का पलटवार नई दिल्ली: भारत की स्टार शूटर हीना सिद्धू ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को करारा जवाब दिया है। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने हाल ही में कश्मीर मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं। मलाला यूसुफजई ने कश्मीरी लड़कियों की शिक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा। मलाला यूसुफजई ने ट्वीट करके कहा था कि वे कुछ दिन पहले ही कश्मीर आई थी और उन्होंने वहां के लोगों के साथ समय बिताया। मलाला ने ट्वीट किया, ‘कश्मीर में लड़कियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं। मैं इससे निराश हूं। मैंने कश्मीर में लड़कियों से बात की। इनमें से एक ने कहा कि इस हालात में वे स्कूल नहीं जा पा रही हैं। इसी कारण वे 12 अगस्त को परीक्षा भी नहीं दे पाई।’ इसके बाद हीना ने मलाला को याद दिलाया कि कैसे पाकिस्तान में शिक्षा के कारण ही उनकी जान जाते-जाते बची थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तो आपका कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाए, क्योंकि वहां पर लड़कियों की शिक्षा के मामले में आपकी ही तरह अच्छे मौके हैं। शिक्षा के कारण ही आपकी जान जाते-जाते बची थी। फिर आपको अपना देश छोड़ना पड़ा था। आप अपने देश पाकिस्तान लौटकर क्यों अपनी हिम्मत नहीं दिखातीं।’ पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई स्कूली दिनों से ही सामाजिक मसलों पर सक्रिय हैं। इसी कारण तालिबानियों ने उनके सिर में गोलियां मार दी थीं। पाकिस्तान में इलाज के दौरान उनकी हालात गंभीर हो गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन भेज दिया गया जहां मुश्किल से उनकी जान बच पाई। उसके बाद मलाला वहीं पर बस गईं।