News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी (69 किलो) को यहां विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में जोर्डन के जायेद एहसास के खिलाफ धीमी शुरुआत का खमियाजा भुगतना पड़ा। नेगी पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में खेल रहे थे। उन्हें 1-4 के खंडित फैसले से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले के पहले दौर में एहसास पूरी तरह से नेगी पर हावी दिखे और उन्होंने भारतीय मुक्केबाज की डिफेंस को भेदने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
नेगी दूसरे दौर में वापसी की और विरोधी खिलाड़ी के शरीर पर कुछ अच्छे पंच लगाये लेकिन जोर्डन का यह खिलाड़ी गति और सटीकता के मामले में उनसे एक कदम आगे था। दोनों मुक्केबाज बार-बार एक दूसरे से उलझ जा रहे थे जिससे रेफरी ने कई बार एक दूसरे के शरीर से दूरी बनाने को कहा। एहसास को एक बार चेतावनी भी मिली। तीसरे दौर में नेगी ने आक्रामक रूख अपनाया और वापसी के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन थकावट के बाद भी जोर्डन का खिलाड़ी अंतिम तीन मिनट में नेगी को रोकने में सफल रहा।