News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मुकाबला लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम सात बजे था, जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टाॅस होना था। बारिश के कारण टाॅस भी नहीं पाया। लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया।स्टेडियम हालांकि इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था और इस मैच के रद्द होने से निश्चित तौर पर दर्शक निराश हुए होंगे। दोपहर को ही तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन शाम पांच बजकर 30 मिनट तक इसमें कुछ कमी आई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी। एचपीसीए स्टेडियम में मैदानकर्मी मैच शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई जिसके कारण आधिकारिक मुकाबले के लिए कम से कम पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हो पाया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। इसके बाद 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत भारत की यह दूसरी जबकि दक्षिण अफ्रीका की पहली सीरीज होगी।