News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में अपना प्रदर्शन और बेहतर कर सकते हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी है। धर्मशाला में पहला टी-20 खेला जाएगा। कोहली और रोहित की निगाह इस मैच में कुछ निजी रिकॉर्ड्स पर होगी। ऐसे में भारत सकारात्मक शुरुआत कर सकता है। रोहित शर्मा वर्तमान में टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट कोहली उनसे केवल 53 रन पीछे हैं। रोहित ने 2422 रन 88 पारियों में बनाए हैं, जबकि कोहली 65 पारियों में 2369 रन बना चुके हैं। रोहित पहले मैच में धमाके के साथ शुरुआत करना चाहेंगे जबकि कोहली यदि रन बनाते हैं तो वह रोहित के करीब आ सकते हैं। टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी 2422- रोहित शर्मा (भारत) 2369- विराट कोहली (भारत) 2283- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 2263- शोएब मलिक (पाकिस्तान) 2140- ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) रोहित और कोहली की निगाहें एक-दूसरे से आगे निकलने पर ही नहीं होंगी बल्कि अन्य रिकॉर्ड्स पर भी होंगी। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेंट में रोहित और कोहली दोनों ही पचास या उससे अधिक रनों पर टाई किए हुए हैं। रोहित ने 17 अर्द्धशतक और चार शतक लगाए हैं जबकि कोहली ने टी-20 में 21 अर्द्धशतक लगाए हैं। लेकिन एक तथ्य यह भी है कि भारत ने घरेलू मैदान पर टी-20 में कभी दक्षिण अफ्रीका को नहीं हराया है। पिछली बार 2015 में भारत ने द्विपक्षीय सीरीज घर पर खेली थी और तीन मैचों की सीरीज 0-2 से हारी थी। एक मैच रद्द हो गया था। भारत में दक्षिण अफ्रीका का जीत का प्रतिशत 66.67 का है। उन्होंने 6 में से 4 मैच जीते हैं।