News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने एकतरफा मुकाबले में किर्गिस्तानी के यूलू अर्गेन कादिरबेक को हराकर विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। कौशिक ने पूरी तरह से एकतरफा पहले दौर के मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना नीदरलैंड के एनरिको लाक्रूज से होगा। अाज सिर्फ कौशिक ही भारत की चुनौती पेश कर रहे थे जिन्होंने संभलकर खेलते हुए शुरू से ही दबाव बना लिया। एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल और एशियाई रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट और आशीष कुमार (75 किलो) को पहले दौर में बाई मिली।