News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल संचालक से की भेंट भोपाल: राजधानी स्थित टी.आई.टी. काॅलेज में 9 सितम्बर, 2019 को आयोजित राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में जूडो खिलाड़ी योगेश मेहरा, ऋतुराज भोजने और अमिश राय ने एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किये। तीनों खिलाड़ियों का आगामी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जूडो खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जूडो प्रशिक्षक मोनिका पारोची भी उपस्थित थीं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में -60 किलोग्राम भारवर्ग में अकादमी के खिलाड़ी योगेश मेहरा ने फायनल मुकाबले में जबलपुर के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह -66 किलोग्राम भारवर्ग में ऋतुराज भोजने ने फायनल में उज्जैन के खिलाड़ी को 15 सेकेण्ड में इप्पोन मारकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जूडो खिलाड़ी अमिश राय ने -100 किलोग्राम भारवर्ग के फायनल मुकाबले में इंदौर के खिलाड़ी को 20 सेकेण्ड होल्ड में लेकर पटकनी दी और स्वर्ण पदक अर्जित किया। गौरतलब है कि तीनों जूडो खिलाड़ी खेल विभाग द्वारा अंकुर खेल परिसर में संचालित जूडो केन्द्र में प्रशिक्षणरत हैं।