News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत में रहने वाले एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी को पाकिस्तान के एक मोबाइल फोन से धमकी भरी कॉल आई है। खिलाड़ी ने थाना में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई है।न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, सपनावत निवासी विनोद राणा बॉक्सर हैं और वह अगस्त में थाईलैंड में हुई एक प्रतियोगिता में खेलकर भारत लौटे हैं। बीते दिनों उन्हें पाकिस्तान के नंबर से आई एक फोन कॉल पर बाबा खान नाम के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। बॉक्सर विनोद ने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें खेल छोड़ने की धमकी दी है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।