News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया के प्रमुख कोच रवि शास्त्री का मानना है कि स्पोर्ट स्टाफ का पहले जैसा रहना ही टीम में एक कंटीन्यूटी लाएगा और टीम खिलाड़ियों के बीच अच्छा रैपो बना रहेगा। भारत के पूर्व ऑेलराउंडर ने कहा, ''उन्होंने खिलाड़ी और ब्रॉडकास्टर के रूप में बहुत सा अनुभव हासिल किया है। अब वह टीम के प्रमुख कोच हैं।'' रवि शास्त्री ने गल्फ न्यूज से कहा, ''मैं खुद को जज करना पसंद नहीं करता। लेकिन तथ्य यह है कि मैं लगभग चार दशक से इस खेल से जुड़ा हूं। मैं 17 साल का था तो मुंबई के लिए खेलना शुरू किया। 18 साल की उम्र में मैं देश के लिए खेलने लगा। मैंने खिलाड़ी के रूप में, ब्रॉडकास्टर कोच या टीम निदेशक के रूप में कभी एक भी सीजन मिस नहीं किया।''उन्होंने कहा, ''मैंने क्रिकेट को करीब से देखा है। जब आपके पास इतना अनुभव होता है तो इससे आपको मदद मिलती है। अनुभव बाजार में बेचा या खरीदा नहीं जा सकता। आपको खेलकर ही इसे हासिल करना होता है।'' आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद भारत ने वेस्टइंडीज में बाउंस बैक किया। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत ने वेस्टइंडीज को बौना साबित किया। टीम इंडिया की अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। टीम इंडिया के प्रमुख कोच ने कहा, ''जब टीम पिछले पांच साल से इस अंदाज में खेल रही हो तो यह महत्वपूर्ण होता है कि आप टीम के पीछे खड़े रहें। आपको किसी समस्या पैदा करने के बजाय सकारात्मक रहना होता है। इस तरह की कंसीस्टेंसी मैं पहले कभी नहीं देखी।''