News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच हुए मतभेद की खबरों पर अपना पक्ष रखा है। शास्त्री इन दोनों के बीच लड़ाई की सभी खबरों को बकवास करार दिया है। शास्त्री ने कहा कि 15 लोगों की टीम है तो जरूरी नहीं है कि सबसे विचार आपस में मिलेंगे ही। इसके अलावा शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी को अपना रोल पता है। शास्त्री ने गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'देखिए, मैं ड्रेसिंग रूम के इर्द गिर्द पिछले पांच सालों से हूं। मैंने देखा है कि सभी ने कैसा प्रदर्शन किया है और कैसे टीम का सपोर्ट किया है। सभी को अपने वर्क एथिक्स भी पता हैं, मुझे लगता है इस तरह की बातें बिल्कुल फालतू हैं। मैं टीम के साथ रहा हूं और मुझे पता है कि वो कैसे खेलते हैं। अगर ऐसा होता तो रोहित विश्व कप में पांच सेंचुरी कैसे जड़ पाता? दोनों के बीच साझेदारी कैसे देखने को मिलती?' शास्त्री ने इसके अलावा बताया कि टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा है कि आए हुए नए खिलाड़ी भी अपनी बात आराम से रख सकते हैं। उन्होंने कहा, 'एक ऐसी टीम जहां आपके पास 15 खिलाड़ी हैं तो ऐसे मौके आते हैं जब सबके विचार मिलते नहीं हैं। यही होना भी चाहिए, मैं नहीं चाहता कि सब एक ही चाल में चलते रहें। आपको खिलाड़ियों को मौका देना होता है कि वो खुलकर अपनी बात कर सकें।'