News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत ने ट्रैक एशिया कप के छठे संस्करण में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन सोमवार को आईजी स्टेडियम के साइक्लिंग वेलोड्रोम में चार स्वर्ण सहित 12 पदक जीत लिए। भारत की विश्व स्तरीय जूनियर टीम ने उम्मीदों के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए पुरुष जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पुरुष टीम में रोजित सिंह, रोनाल्डो लेतोनजाम और पॉल कॉलिंगवुड शामिल थे। टीम ने 46.337 सेकेंड का समय लिया। महिला जूनियर और एलीट टीमों ने भी अपनी चमक दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रोनाल्डो लेतोनजाम ने एक दिन में दो स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की। जूनियर विश्व चैंपियन लेतोनजाम ने पहले जूनियर पुरुष टीम को स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण दिलाया और फिर एक किलोमीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। इस स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह को कांस्य पदक मिला। टीम स्प्रिंट स्पर्धा में एसो एल्बेन, जेम्स किथेलाकपा और संदीप कुमार ने कांस्य पदक जीता। महिला चार किलोमीटर टीम परस्यूट स्पर्धा में भारत को रजत पदक मिला। एलंगबाम सिंह ने 15 किलोमीटर प्वाइंट रेस में रजट हासिल किया। भारत पहले दिन चार स्वर्ण, चार रजत और कांस्ट सहित 12 पदक जीतकर तालिका में सबसे आगे है।