News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तिरुवनंतपुरम। फार्म में लौटे शिखर धवन की 43 गेंद में 52 रन की पारी के बावजूद भारत ए को वर्षा से प्रभावित चौथे अनौपचारिक वनडे मैच में यहां दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से मार्को जेनसन (25 रन पर 3 विकेट), एनरिच नोर्तजे (36 रन पर 3 विकेट) और लूथो सिपामला (55 रन पर 3 विकेट) ने भारत ए का मध्यक्रम ध्वस्त कर दिया और मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। बुधवार को बारिश के कारण मैच रिजर्व डे में खिंचा और बृहस्पतिवार को भी बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ।
सीरीज़ में पहले ही अपने नाम कर चुके भारत ए को लगातार चौथी जीत दर्ज करने के लिए 17.2 ओवर में 137 रन की दरकार थी। इस मैच का एक सकारात्मक पक्ष धवन का 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले फार्म में लौटना रहा। बायें हाथ का यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों के मैचों में 36, 2, 3, 23 और एक रन की पारियां ही खेल पाया था। कप्तान श्रेयस अय्यर (26) और मुंबई टीम के उनके साथी शिवम दुबे (31) जब क्रीज पर थे तो भारत ए लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन नोर्तजे ने 3 गेंद के भीतर दोनों को आउट किया जिससे मेजबान टीम राह से भटक गई और 9 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। भारतीय टीम अब भी श्रृंखला में 3-1 से आगे है। श्रृंखला का अंतिम मैच शुक्रवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।