News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को इस महीने भारत दौरे पर आना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन-तीन मैचों की ट्वंटी20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीकी टीम शुक्रवार को भारत दौरे के लिए रवाना होगी। इससे पहले तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने जुबानी जंग शुरू कर दी है। रबाडा ने कहा कि उन्हें उपमहाद्वीप में खेलने के पिछले अनुभव का फायदा मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनिंग कैंप में उन्होंने कहा, 'आपको ये देखने की जरूरत होती है कि जीत का बेहतर मौका निकालने के लिए आपको क्या करने की जरूरत है, मेरा ध्यान इसी पर लगा है। जब आप पहले भी वहां खेल चुके हो तो आपको अंदाजा हो जाता है कि कुछ कठिन हालात में क्या करना चाहिए।' दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पिछले दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज जीत ली थी लेकिन टेस्ट में हार गई थी। रबाडा ने कहा, 'पिछले दौरे पर हम सफल रहे थे क्योंकि हमने टी20 और वनडे सीरीज जीत ली थी। लेकिन टेस्ट सीरीज में हम हार गये थे क्योंकि वहां का विकेट काफी खराब था।' उन्होंने कहा, 'उदाहरण दूं तो पहले टेस्ट में अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो चीजें कुछ और हो सकती थी। लेकिन हम सीरीज 0-3 से गंवा बैठे।'