News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पति रीतेश कुमार ने गुरु की भूमिका निभाते हुए पत्नी अंजू को अंतरराष्ट्रीय एथलीट बना दिया। उनकी कोचिंग से रेलवे में टीटीई रही पटना की अंजू कुमारी ने नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स में छह गोल्ड मेडल और पांच सिल्वर मेडल अपने नाम किए। उनका चयन दिसंबर में मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स के लिए हुआ है।
2007 में रीतेश से शादी करने वाली अंजू का दो बच्चे होने के बाद खेलों से नाता टूट गया था लेकिन उनके मन में खेल जिंदा था। अंजू खेलों में वापसी करना चाहती थीं। रीतेश को भी अपनी पत्नी की मन की बात पता थी, इसलिए उन्होंने ठान लिया की अंजू को वह वापस ट्रैक पर लेकर जरूर आएंगे। बिहार में अंजू को अच्छा कोच नहीं मिल रहा था, पति रीतेश ने दक्षिण भारत के कोचों से एथलेटिक्स की बारीकियां सीखीं और पत्नी अंजू के कोच बन गए। पिछले दो सालों में अंजू अपने पति की ही कोचिंग में ट्रेंड हो रही हैं।