News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जिम्नास्ट नादिया कोमनेची और खेल मंत्री कीरेन रीजीजू यहां के 2 बच्चों की कलाबाजी (जिम्नास्टिक की तरह) का वीडियो देखकर उनके प्रशंसक बन गये। ये बच्चे स्कूल ड्रेस में सड़क पर कार्टवील्स और समरसाल्ट कर रहे हैं जो जिम्नास्टिक का अहम हिस्सा है। कोमनेची ने बच्चों के कलाबाजी के वायरल वीडियो को ट्वीट किया-‘यह शानदार है।’ उ
न्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘स्कूल जाते समय ऐसा करना लाजवाब है।’ इन बच्चों की पहचान कक्षा 7 की छात्रा जशिका खान (11) उर्फ लवली और 8वीं के छात्र मोहम्मद इजाजुद्दीन (12) उर्फ अली के रूप में हुई है। यह दोनों शहर के गार्डन रीच इलाके में रहते हैं। खेल मंत्री रीजीजू ने कोमनेची के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘मुझे खुशी है कि कोमनेची ने इसे ट्वीट किया। वह पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक में पर्फेक्ट 10.0 स्कोर किया था। उन्होंने इसके बाद भी 6 और बार पर्फेक्ट 10 किया और 3 स्वर्ण पदक हासिल किये। यह बहुत ही खास है। मैंने इन बच्चों को मुझ से मिलवाने के लिए कहा है।’ वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन बच्चों के घर पर लोगों की भीड़ लगने लगी। अली ने कहा, ‘हमें कलाबाजी पसंद हैं। हां, मैं एक दिन जिम्नास्ट बनना पसंद करूंगा।’