News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्ट्राइकर श्रीदार्थ नोंगमेईकपम की शानदार हैट्रिक से भारत ने नेपाल को सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को 7-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ओर से नोंगमेईकपम ने 51वें, 76वें और 80वें मिनट में तीन गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। भारत के अन्य गोल माहेसन सिंह ने 15वें, अमनदीप ने 42वें, सिबाजीत सिंह ने 45वें और हिमांशु जांगड़ा ने 65वें मिनट में किए। नेपाल की टीम कोई भी गोल कर पाने में नाकाम रही। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के कुल पांच मैचों में 28 गोल दागे। इस जीत का मतलब यह भी रहा कि भारत टूर्नामेंट के इतिहास में अब सबसे सफल टीम बन गई है, क्योंकि यह खिताब उसने रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम किया। इससे पहले 2013 और 2017 में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता था। भारत ने पिछले दो खिताब नेपाल में जीते थे। कप्तान अनीश मजूमदार ने इस जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया। टूर्नामेंट में हिमांशु जांगड़ा ने भूटान और बंगलादेश के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात गोल किए और शीर्ष स्कोरर का पुरस्कार जीता। भारतीय टीम इस खिताबी जीत के बाद 18 से 22 सितंबर तक होने वाले एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के क्वॉलिफायर में खेलेगी। भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है और उसे मेजबान उज्बेकिस्तान, बहरीन और तुर्कमेनिस्तान का सामना करना होगा। कोच बिबियानो फर्नांडिज की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया और पांच मैचों में एक भी गोल खाये बिना 28 गोल दागे। बिबियानो ने कहा, ''हम चैम्पियन बनकर खुश हैं। हम एक लक्ष्य के साथ यहां आये थे और हमने इसे हासिल कर लिया है। यह एएफसी क्वॉलिफायर के लिए तैयारी थी और इससे हमें पता चला है कि हम क्या हासिल कर सकते हैं।''