News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आज देश पैरा शटलर मानसी जोशी के स्वर्ण पदक जीतने पर खुश है लेकिन शायद खेलप्रेमियों को नहीं पता कि मानसी ने फाइनल में जिन पारुल परमार को पराजित किया है वह विश्व खिताब तीन बार जीत चुकी हैं। पारुल अर्जुन अवार्डी हैं लेकिन अब उम्र उन पर हावी होने लगी है। इस सीजन में वह सात बार फाइनल खेली हैं।
सच कहें तो पारुल भारतीय पैरा शटलरों की आदर्श हैं। पारुल टोक्यो पैरालम्पिक का स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं। सनद रहे टोक्यो पैरालम्पिक में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया जा रहा है। पारुल कहती हैं कि वह पैरालम्पिक में भारत के लिए मेडल जीतना चाहती हैं। मानसी और पारुल अहमदाबाद की रहने वाली हैं।