News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलंपिक कोटा ताइवान को मिला रियो डी जनेरियो: भारत की युवा निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सीनियर स्तर में वालारिवन का यह पहला साल है। उन्होंने बुधवार को 251.7 अंक अर्जित किए और सोने पर कब्जा किया। 20 वर्षीय इलावेनिल वालारिवन वर्ल्ड कप की इस कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले सिर्फ अंजली भागवत और अपूर्वी चंदेला ही इस कैटेगरी में गोल्ड जीत सकी थीं। चंदेला तो रियो डी जनेरिया में जारी विश्व कप में भी हिस्सा ले रही हैं. लेकिन वे इस बार मेडल नहीं जीत सकीं. चंदेला इस इवेंट में 11वें नंबर पर रह गईं. अंजुम मुदगिल ने छठा स्थान हासिल किया. भारत ने इस इवेंट (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ) में पहले ही अधिकतम दो ओलंपिक कोटे हासिल कर लिए हैं. इसलिए ताइवान की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला, जबकि दूसरा कोटा ईरान ने जीता. ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्विटर पर वालारिवन को बधाई दी, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस और बेहतर हो गया. ईलावेनिल वालारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना स्वर्ण जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके कार्यों के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.’