News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर से संन्यास पर फैसला नहीं किया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही भारत की 3 मैचों की टी20 घरेलू सीरीज़ के लिये टीम में उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। सीरीज़ के लिये टीम का चयन 4 सितंबर को होने की उम्मीद है। अन्य 2 मैच मोहाली (18 सितंबर) और बेगलुरू (22 सितंबर) में खेले जायेंगे। पूरी संभावना है कि वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने वाली टीम को बरकरार (फिटनेस को देखते हुए) रखा जाये। टीम चयन के लिये चयन समिति अक्तूबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखना चाहती है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विश्व टी20 के पहले मैच से पहले टीम केवल 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी और चयनकर्ता स्पष्ट हैं कि यह आगे बढ़ने का समय है।’
उन्होंने कहा, ‘‘वे सीमित ओवरों के लिये विशेषकर टी20 के लिये तीन विकेटकीपरों का पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘संन्यास लेना व्यक्तिगत फैसला है और चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है। लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी20 के लिये रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है। और इसके अंतर्गत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है। ‘’ पता चला है कि चयन समिति का दूसरा विकल्प इशान किशन और तीसरा विकल्प संजू सैमसन होंगे। पंत सभी प्रारूपों में पहला विकल्प बने रहेंगे क्योंकि चयनकर्ता फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को भी ध्यान में रखेंगे। चयन समिति के कुछ सदस्य ए सीरीज़ के लिये तिरूवनंतपुरम में रहेंगे और सैमसन के प्रदर्शन को देखेंगे क्योंकि उन्होंने अंतिम दो लिस्ट ए मैचों के लिये टीम में जगह बनायी है। जहां तक बल्लेबाजी का संबंध है तो चयन समिति का मानना है कि सैमसन शीर्ष स्तर के क्रिकेट के लिये तैयार हैं लेकिन उनकी विकेटकीपिंग में अब भी सुधार हो रहा है।