News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पीएसी की 35 बटालियन में हो रही राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा के संदीप कुमार ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वही पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रहे केरल के इरफान केटी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। सुबह 6 बजे शुरू हुई इस रेस में प्रतिभागियों को ट्रैक के 50 चक्कर लगाने थे। संदीप कुमार ने शुरुआत से ही बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। उन्होंने इस रेस को पूरा करने में 1 घंटा 27 मिनट 25.05 सेकंड का समय लिया। वहीं दूसरे स्थान पर रहे केरल के इरफान के टी ने 1 घंटा 28 मिनट 20.52 सेकेंड का समय दर्ज किया। दोनों ही वाॅकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। तीसरे स्थान पर उत्तराखंड के चंदन सिंह रहे। उन्होंने 1 घंटा 28 मिनट 20.99 सेकेंड का समय निकाला।