News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हांगकांग के खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है जबकि उनके साथी खिलाड़ी हसीब अमजद पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सुनवाई के दौरान अाईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने साक्ष्य सुने जिनमें बताया गया कि तीनों खिलाड़ियों ने मैच फिक्स किये या मैच फिक्स करने की साजिश की। इसके अलावा 2 साल की अवधि में फिक्सरों द्वारा संपर्क किये जाने की सूचना भी नहीं दी।’ आईसीसी ने कहा,‘लंबी और पेचीदा जांच के बाद यह निर्णय लिया गया।’ पाया गया कि इस दौरान अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने मैच को प्रभावित करने का सुनियोजित प्रयास किया।’ उन्होंने कहा,‘दोनों अहमद भाइयों ने दूसरों को भी भ्रष्ट बनाने की कोशिश की। मुख्य आरोप स्काटलैंड और कनाडा के खिलाफ मैचों को लेकर है जिसमें उन्होंने कुछ खास ओवर फिक्स किये।’