Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
भारतीय फौज की गोली से मारा गया था इनका आतंकी भाई
नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर को लेकर भारतीय संसद की ओर से उठाए गए कदम पर बौखलाए पाकिस्तान की भले ही दुनिया भर में फजीहत हो रही है, लेकिन वहां के कुछ नेताओं के बाद अब पूर्व क्रिकेटर ने जहर उगला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कश्मीर मसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह झूठा राग अलापते हुए जम्मू कश्मीर में अन्याय होने की बात कही है।
शाहिद अफरीदी ने पहले ट्वीट में लिखा है, 'कश्मीर में जारी हिंसा और क्रूरता को रोकने के लिए हमें यूएन से और अधिक कदम उठाने की उम्मीद है. पीएम नरेंद्र मोदी की इस बर्बरता भरे कदम के पक्ष में ज्यादातर भारतीय नहीं हैं, इस वक्त उन्हें स्थाई शांति कायम करने के लिए आगे आना चाहिए। कश्मीर में जारी अमानवीयता को तत्काल रोकना चाहिए।'
अगले ट्वीट में शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को टैग करते हुए कहा है, 'अन्याय और अत्याचार को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हमें कश्मीर में जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है. कश्मीर में शांति बहाली के लिए आपकी कोशिशों की तहे दिल से तारीफ करता हूं.'
शाहिद अफरीदी इससे पहले भी जम्मू कश्मीर को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. छह अगस्त को अफरीदी ने कहा था, कश्मीर में इंसानियत के खिलाफ आक्रामकता और अपराध बढ़ रहे हैं. कश्मीरियों को भी हमारी तरह आजादी का अधिकार मिलना चाहिए.
यहां आपको बता दें शाहिद अफ़रीदी के रिश्ते में लगने वाला भाई आतंकवादी रह चुका है. साल 2003 में अफरीदी का यही भाई कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया था. सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने 12 सितंबर 2003 को कहा था कि शाकिब नाम के एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया है. उस वक्त बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल विजय रमन ने इस बात की पुष्टि की थी कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का भाई है. आईजी ने कहा था कि साक़िब अनंतनाग इलाके में 2 साल से एक्टिव था और वह अफरीदी से अपने रिश्ते का फायदा लोगों को प्रभावित करने में भी उठाता था. वहीं एक मीडिया इंटरव्यू में जब अफरीदी से पूछा गया कि क्या कश्मीर में मारा गया आतंकी उनका भाई है, उस पर अफरीदी ने कहा था कि उनका पठान परिवार काफी लंबा चौड़ा है और ये कौन सा कजिन है उन्हें नहीं पता.
भारत की तारीफ कर चुके हैं शाहिद, अब उगल रहे हैं आग
शाहिद अफरीदी अपने नफा-नुकसान को देखते हुए जम्मू कश्मीर और भारत को लेकर बयान देते रहे हैं. शाहिद अफ़रीदी ने 2016 में भारत में खेलते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान में उनको जितना प्यार मिलता है उतना शायद पाकिस्तान में भी न मिले. कोलकाता में मैच के बाद क्रिकेट फैंस का शुक्रिया करते हुए अफ़रीदी बोले थे कि कश्मीर से आए हुए फैंस का खास धन्यवाद।