News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चौथे ग्रेविन मलेशिया ओपन टूर्नामेंट में अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्राउंज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। अमिता मरवाहा टीम के तीन खिलाड़ियों को चैंपियनशिप बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। अनुराग कपूर, नौबी सिंगह और अनिल कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। इन तीनों को ही चैंपियनशिप बेल्ट मिली। गुरदीप सिंह बाम्बा और हिमांशी मरवाहा ने सिल्वर मेडल जीता। अमिता मरवाहा और ईशानी मरवाहा ने ब्राउंज मेडल जीता। हिमांशी मरवाहा ने मलेशिया में रैफरीशिप भी की। नौबी सिंह पूरी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर रहे।