News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 203 रन बनाए। ऋषभ पंत 20 और रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन के तीसरे सत्र में जब 68.5 ओवर का खेल हुआ था तभी तेज बारिश आ गई जिसके बाद अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही।
ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर कीमर रोच की गेंद पर विकेटकीपर शे होप द्वारा लपके गए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ 2 रन बनाकर कीमर रोच की गेंद पर शे होप के हाथों लपके गए। कप्तान विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन जब भारत का स्कोर 25 रन था, विराट कोहली भी शैनन गैब्रिएल की गेंद पर 9 रन बनाकर गली में ब्रुक्स को कैच दे बैठे। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।
जब भारत का स्कोर 93 रन था, तब स्पिनर रोस्टन चेज ने केएल राहुल को 44 रन के निजी योग पर शे होप के हाथों लपकवाया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े। हनुमा विहारी (32) 175 के स्कोर पर कीमर रोच के शिकार बने। उनका कैच भी शे होप ने लपका। इसके बाद रहाणे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन 81 के स्कोर पर वह शैनन गैब्रिएल की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का शमना किया और 10 चौके लगाए।