News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सायना-किदांबी टूर्नामेंट से बाहर
भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की बेइवन झांग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं सायना नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के हाथों 21-15, 25-27 और 21-12 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। दुनिया की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने गुरुवार को नौवीं सीड झांग को 21-14, 21-6 से हराया। सिंधु ने 34 मिनट में यह मैच समाप्त किया। ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की और 11-7 की बढ़त बना ली।
भारतीय खिलाड़ी ने फिर 17-10 की बढ़त कायम करने के बाद 21-14 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु आक्रामक शुुरुआत के साथ 11-3 से आगे थी। सिंधु की खेल को देखकर लगने लगा कि झांग भारतीय खिलाड़ी के आगे नतमस्तक नजर आ रही है। सिंधु ने यहां से लगातार अंक लेते हुए 21-6 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-10 झांग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-3 का कर लिया है।
साई प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे वहीं पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत ने अपने तीसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के एंटोनी सिनीसुका गिटिंग को हराकर चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 16वें सीड प्रणीत ने छठी सीड गिटिंग को 21-19, 21-13 से हरा दिया। प्रणीत ने 42 मिनट में यह मुकाबला जीता। वर्ल्ड नंबर-19 प्रणीत और वर्ल्ड नंबर-8 गिटिंग के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। प्रणीत एक समय 11-8 से आगे थे। लेकिन, गिटिंग ने वापसी करते हुए 13-13 से बराबरी हासिल कर ली और फिर 18-15 की बढ़त बना ली। फिर, प्रणीत ने वापसी की और स्कोर को 19-19 से बराबरी पर ला दिया।
भारतीय खिलाड़ी ने फिर लगातार दो अंक लेकर 21-19 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणीत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त कायम कर ली। लेकिन, गिटिंग ने फिर वापसी की और 8-6 की बढ़त बना ली। इसके बाद, प्रणीत ने एक बार फिर से 11-11 से बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 16-12 से बढ़त बनाई और उन्होंने एक के बाद एक अंक लेते हुए अपने स्कोर को 18-12 तक पहुंचा दिया। प्रणीत ने यहां से बढ़त कायम रखते हुए 21-13 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख दिया। इस जीत के साथ ही प्रणीत ने गिटिंग के खिलाफ 3-2 का रिकॉर्ड कर लिया है।
किदाम्बी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर किदाम्बी श्रीकांत यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने तीसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांचारोएन से हारकर चैम्पियनशिप से बाहर हो गए। पुरुष वर्ग में टूनार्मेंट के सातवें सीड श्रीकांत को वांचारोएन ने 40 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी। श्रीकांत पहले गेम में लय में नजर नहीं आए और एक समय वह 8-12 से पीछे थे। वांचारोएन ने फिर 16-12 की बढ़त बनाने के बाद 21-14 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी श्रीकांत 4-8 से पीछे थे। इसके बाद वह लगातार पीछे होते चले गए और वांचारोएने आसानी से 21-13 से गेम और मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एचएस प्रणॉय भी टूर्नामेंट से बाहर श्रीकांत से पहले एचएस प्रणॉय भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। एच.एस. प्रणॉय को अपने तीसरे दौर के मुकाबले में दुनिया के नम्बर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से हार का सामना करना पड़ा। टॉप सीड मोमोटा ने गुरुवार को एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय को 21-19, 21-12 से पराजित किया। नंबर वन मोमोटा ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में मोमोटा का सामना 14वीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिनके खिलाफ मोमोटा का 2-0 का रिकॉर्ड है। प्रणॉय ने पहले गेम में मोमोटा को कड़ी टक्कर दी और तीन बार स्कोर को बराबरी पर ला दिया। भारतीय खिलाड़ी एक समय 4-7 से पीछे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 12-12, 14-14 और 19-19 की बराबरी हासिल कर ली। अंतिम समय में प्रणॉय अंक बटोरने में विफल रहे और उन्हें पहले गेम में 19-21 से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे गेम में प्रणॉय एक समय 5-11 से पीछे थे। इसके बाद वह लगातार पीछे होते चले गए और अंक गंवाते रहे। मोमोटा गेम में 17-10 से आगे हो चुके थे और फिर उन्होंने 21-12 से गेम और मैच जीतकर वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय के खिलाफ 5-0 का करियर रिकॉर्ड बना लिया।