News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम द्रोणाचार्य पुरस्कार चयन समिति और ट्रायल संबंधित विवादों से काफी नाराज दिखीं। उन्होंने कहा कि इनका सीधा असर उन पर पड़ता है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम ने द्रोणाचार्य पुरस्कार चयन समिति की शनिवार को हुई बैठक से खुद को अलग कर लिया। उनके कोच छोटेलाल यादव इस पुरस्कार की दौड़ में थे। चयन समिति में मेरीकॉम के शामिल होने की आलोचना हो रही थी। मुक्केबाजी महासंघ ने छोटेलाल का नाम मेरीकॉम की सलाह पर भेजा था। इसके बारे में पूछने पर राज्यसभा सदस्य मेरीकॉम ने एक कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा में कहा कि पहले विवाद खड़ा कर दिया, फिर इस पर सवाल पूछे जा रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था। मैं पहले भी चेयरमैन (पुरस्कार चयन समिति में) थी, इस बार भी मैं चयन समिति में थी। दूसरी बार मैं समिति में थी। उस समय उन दिनों में क्या कोई विवाद हुआ था? मैंने कई कोचों की भी सिफारिश की थी, इस बार क्या हुआ, पता नहीं। यह पूछने पर कि इसलिए आपने समिति की बैठक से हटने का फैसला किया। मेरीकॉम ने कहा कि बिलकुल। क्यों नहीं। मैं रहूंगी तो फिर इससे फिर से 'दोगुनी' समस्या होगी। इससे फिर एक अन्य परेशानी खड़ी हो जाएगी। इसका असर मुझ पर पड़ रहा है। मैं बार-बार इससे उबर रही हूं। जो भी इसका (द्रोणाचार्य पुरस्कार) हकदार है, उसे चुना जाना चाहिए। निश्चित रूप से उनका योगदान अहम है। विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 10 सदस्यीय टीम में मेरीकॉम को बिना ट्रायल के शामिल किया गया। इसके बाद निकहत जरीन 51 किग्रा में ट्रायल नहीं कराने से खफा थीं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मेरीकॉम के प्रदर्शन और पदक की दावेदारी को देखते हुए टीम में शामिल करने का फैसला किया। टीम चयन के लिए ट्रायल हटाने के बारे में पूछने पर मेरीकॉम ने कहा कि यह मेरे हाथ में नहीं है। बीएफआई सब कुछ देखता है। सरकार सब कुछ देख रही है, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सीधे ही किसी भी टूर्नामेंट के लिए कोटा मिल जाना चाहिए। अन्य खेलों में भी देखो, जैसे बैडमिंटन। उसमें कौन ट्रायल देता है। किसने ट्रायल दिया, साइना नेहवाल या पीवी सिंधू ने ट्रायल दिया। लेकिन हमारे खेल में ट्रायल-ट्रायल। कभी कभार, अजीब सा भी लगता है। मैंने स्पष्ट रूप से बताया कि कौन बेहतर कर रहा है, कौन नहीं। आप फैसला करो, मैं निर्णय नहीं करूंगी। मंत्रालय फैसला करेगा। मेरीकॉम ने कहा कि ट्रायल नहीं कराने के बारे में बीएफआई से पूछो। मैं यह फैसला अकेली नहीं ले सकती हूं ट्रायल देना या नहीं देना, सब बीएफआई के हाथ में है। विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहाकि तैयारी अच्छी चल रही है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी। अगले साल जनवरी से क्वालिफिकेशन शुरू हो जाएंगे। आसान या कठिन होगा, मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं। मुक्केबाजी लगातार प्रगति के पथ पर है। हम लोग योजना बना रहे हैं। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं।