News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और कई बार के विश्व चैंपियन लिन डैन को कड़े मुकाबले में हराकर मंगलवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। गैरवरीय भारतीय प्रणय ने चीन के दिग्गज 11वें वरीय खिलाड़ी लिन डैन को एक घंटा और दो मिनट चले दूसरे दौर के मुकाबले में 21-11, 13-21, 21-7 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए 5 मुकाबलों में यह प्रणय की तीसरी जीत है। लिन डैन ने हालांकि जून में आस्ट्रेलिया ओपन में पिछले मुकाबले में उन्हें हराया था।
प्री क्वार्टर फाइनल में प्रणय का सामना जापान के शीर्ष वरीय केंतो मोमोता और स्पेन के लुई एनरिक पेनालवर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। प्रणय ने पहले गेम में शानदार शुरुआत करते हुए 10-5 की बढ़त बनाई और फिर अपनी बढ़त को 19-11 किया जिसके बाद उन्हें गेम जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई। ओलंपिक 2008 के भी स्वर्ण पदक विजेता डैन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की। उसने 5-5 के स्कोर के बाद प्रणय का कोई मौका नहीं दिया और इस गेम में आसानी से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में खींच दिया। प्रणय ने हालांकि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 7 बार के विश्व चैंपियन लिन डैन के खिलाफ धैर्य बरकरार रखा। प्रणय ने 4-4 के स्कोर के बाद शानदार खेल दिखाते हुए तीसरा गेम जीतकर मैच अपनी झोली में डाला। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी को चेंग चिंग हुई और यांग चिंग टुन की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर में वाकओवर मिला। दूसरे दौर में भारतीय जोड़ी का सामना डू युई और ली यिन हुई की चीन की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा।