News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय ने 14 साल बाद फिर मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्राफी जीत ली है। केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्रालय की ओर से गठित की गयी खेल समिति की सिफारिशों पर पीयू को इसके लिये चुना गया है। पीयू के खेल निदेशक प्रो. परविंदर सिंह आहलूवालिा ने बताया कि पिछले चार साल से वे लगातार अंकों में बढ़ोतरी कर रहे थे, मगर इस बार क्राइटेरिया बदल जाने से उन्हें इसका और भी फायदा मिला।
2014-14 में 20495 अंक से लेकर 2017-18 में 89740 अंक बटोरे और इस साल नये मापदंडों के अनुसार 11542 अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया। समझा जाता है कि यह ट्राफी 29 अगस्त तो खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में प्रदान की जायेगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। कुलपति प्रो. राज कुमार, पीयू खेल समिति के चेयरमैन प्रो. एसएस सांगा और सीनेटर नीरू मलिक की उपस्थिति में निदेशक परविंदर सिंह ने कहा कि यह पीयू के अधिकारियों, कालेज प्रिंसिपलों, फिजिकल एजुकेशन स्टाफ और खिलाड़ियों के सांझे प्रयासों से ही संभव हो पाया। इस ट्राफी के साथ पीयू को 15 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा। माका ट्राफी में दूसरा स्थान जीएनडीयू अमृतसर, तीसरा स्थान पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और चौथा केयू कुरुक्षेत्र ने हासिल किया है। प्रो. सिंह ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स, वुशू, एथलेटिक्स, टेनिस, साइकिलिंग, जूडो, शूटिंग व आर्चरी में पीयू पहले से बेहतर कर रही है। कुल 37 स्पर्धाओं में से पीयू ने 31 में इंटरनेशनल, इंटर-यूनिवर्सिटी एवं खेलो इंडिया स्तर की गेम्स में अंक हासिल किये। अंजुम मोगदिल (शूटिंग) और गुरप्रीत (फुटबाल) को अर्जुन अवार्ड मिल चुका है जबकि नीरज चोपड़ा अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर चुके हैं।