News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रांची की सुजाता ने जीता दूसरा स्वर्ण
खेलपथ प्रतिनिधि
ग्वालियर। रांची की जांबाज पावरलिफ्टर सुजाता भकत ने चीन के चेंगडू प्रांत में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर मादरेवतन का मान बढ़ाया है। इन खेलों में भारत की बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, एथलेटिक्स तथा मुक्केबाजी में स्वर्णिम सफलता हासिल की। पावरलिफ्टिंग में सुजाता ने दो स्वर्ण पदक जीते वहीं कुश्ती में दीपिका जाखड़, मंजू, मुक्केबाजी में कविता चहल और बंटी तथा एथलेटिक्स में प्रतापगढ़ की खुशबू गुप्ता ने पांच किलोमीटर दौड़ में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
रांची की पावरलिफ्टर सुजाता भकत ने चीन में देश और झारखण्ड का नाम रोशन किया है। सुजाता ने चीन के चेंगडू प्रांत में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में बेंचप्रेस में 87.5 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। 84 किलोग्राम भारवर्ग की इस प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अमेरिका और कनाडा की खिलाड़ियों को पछाड़ा। सुजाता ने पुश पुल इवेंट में भी स्वर्णिम सफलता हासिल की।
दो साल पहले लॉस एंजेल्स में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी सुजाता को दो स्वर्ण पदक मिले थे। इस बार वह झारखंड से अकेली प्रतिभागी हैं, जिन्होंने इन खेलों में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दुनिया के विभिन्न देशों के पुलिस में शामिल खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। बता दें कि सुजाता भकत झारखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थीं। वह हाल ही में वीआरएस लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं। बता दें कि पांच साल तक अगर कोई पुलिस में काम करता है, तो वह वर्ल्ड पुलिस गेम्स में हिस्सा ले सकता है। सुजाता इसी आधार पर इस गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। बेटियों की इस शानदार सफलता से भारतीय खेलप्रेमी बेहद खुश हैं।